
Acche din : अच्छे दिन आ गए
अच्छे दिनों का सपना आज हर कोई देख रहा है…की अगर हमारे खाते में बहुत सारा पैसा आ जाये तो हम क्या क्या करेंगे..Acche din
दोस्तो कल रात को एक सपना आया मैंने देखा कि मेरे मोबाइल मे SMS आया है…..कि भारत सरकार ने 50 लाख रुपये मेरे “जन धन योजना वाले बैंक खाते मै डिपाजिट कर दिए है.मैं बड़ी ख़ुशी से उछलता हुआ कमरे से बाहर आया और सबको बोला–देखो देखो अच्छे दिन आ गए..
मेरे अकाउंट में 50 लाख आ गए” घर वाले बोले ज्यादा खुश न हो हमारे सबके खाते में भी 50 लाख आये है ये देखो…….
कसम से बड़ा दुःख हुआ मुझे, फिर सोचा चलो दोस्तों को दिखाता हूँ..
दोस्त बोले ज्यादा ना उछल हमारे खाते में भी 50 लाख हैं..
सारी ख़ुशी फिर गायब,फिर सोचा चलो दूकान पर खूब सामान लेता हूँ..
भाई साहब ये रामू चाचा की दूकान क्यों बंद है== एक आदमी बोला–भाई रामू चाचा ने तो दूकान बंद कर दी उन्हें अब दूकान
की क्या जरूरत..?? उनके खाते में तो 50 लाख आ गएे हैं अब काम नही करना पड़ेगा उन्हैं..
फिर सोचा चलो शॉपिंग माल में चलता हूँ…..
वहां देखा तो सब दुकान बंद थी उन लोगों को भी 50 लाख मिल गए थे…..
सोचा कोई बात नही होटल में खूब खाना खाता हूँ, अपनी पसन्द का……
अंदर देखा सब लोग जा चुके थे, सिक्यूरिटी गार्ड भी नही था मतलब वो भी अमीर बन गया था उसके पास भी अब 50 लाख थे…..
बाजार गया तो सब रेहड़ी वाले चाय वाले जूस वाले, सब्जी वाले सब काम छोड़कर बैंक में जा चुके थे रूपये लेने…
क्योंकि अब किसी को काम करने की कोई जरूरत नही थी सबके पास “50 लाख” रूपये थे .
शहर से बाहर गया तो सब फैक्ट्री, बंद सब मजदूरों को 50 लाख मिल चुके थे. सब नाच गा रहे थे.
—-अच्छे दिन आ गए…
—-अच्छे दिन आ गए…
शाम को खेतो की तरफ गया तो खेत में कोई नही था सब किसान खेती छोड़ कर घर जा चुके थे.
अब उनको धुप बारिश में काम करने की कोई जरूरत नही थी, वो भी अमीर बन चुके थे..
हास्पिटल गया, देखा वहां डॉक्टर ताश खेल रहे थे. पूछने पर बोले हमे कोई इलाज़ नही करना अब 50 लाख काफी हैं..
जीवन भर के लिए….
–फिर 5 दिन बाद पता चला अचानक लोग भूख से मरने लगे है… क्योंकि
खेत में सब्जी नही उग रही है..
सब राशन की दुकान बंद है..
होटल ढ़ाबे भी बंद पड़े है.
लोग बीमारी से मरने लगे हैं.. क्योंकि
डॉक्टर भी नही हैं.. पशु भी भूख से मर रहे है.. खेत से चारा नही मिल रहा. बच्चे भी भूख से रो रहे है. क्योंकि पशु दूध नही दे रहे..
लोग सड़को पर भागे फिर रहे है 1-1 लाख रूपये हाथ में लिए ये लो भाई 50 हज़ार रूपये 100 ग्राम दूध दे दो……..
दो दिन से बच्चा भूख से मर रहा है..
फिर 10 दिन बाद लोग मरने लगे..
कुछ जिन्दा लोग सड़कों पर रुपयों का बेग लिए घूम रहे है, भाई ये लो ये लो 5 लाख रूपये हमे बस 5 किलो गेहूं दे दो.. 10 दिन से भूखे हैं..
सब बाजार बंद हो चुके है अनाज नही है किसी के पास…..
सब तरफ मुर्दा लोग दिख रहे है
और मैं भी अपने “50 लाख” रूपये लिए भागा जा रहा हूँ..
ले लो भाई ले लो ये “50 लाख” बस रोटी का एक टुकड़ा दे दो….
=इतने में माँ की आवाज़
आई………
उठ जा कमीने कब से चारपाई को लात मार रही हूं…..
मां बोली➖मर गया मर गया की आवाज़ लगा रहा है,, कोई बुरा सपना देखा क्या….?
मैं बोला–नही माँ बुरा नही “अच्छे दिनो” का सपना देखा..
उनसे अच्छे तो ये “बुरे दिन” हैं
गरीब सही मगर घर में
==अनाज तो है,,
==पानी है,,
==बच्चे खेल रहे हैं,,
==पशु खेत में चर रहे हैं,,
==दुकानों पर भीड़ है,,
==लोग आ जा रहे हैं,,
चल पड़ा मैं भी अपने काम पर ये सोचते हुए.. काश•••• ये “50 लाख” कभी भी किसी के खाते में न आये तो अच्छा है
वरना फिर काम कौन करेगा जब सबके पास 50 लाख” होंगे.
Acche din 🙂 देश को नहीं, पहले खुद को बदलें.
Sponsored By: MyTechnode.Com: Hacking, Programming, Blogging and Technical Tricks
निवेदन :- कृपया अपने Comments से बताएं आपको यह Post कैसी लगी.
- यदि आपके पास Hindi में कोई Inspirational Story, Important Article या अन्य जानकारी हो तो आप हमारे साथ शेयर कर सकते हैं. कृपया अपनी फोटो के साथ हमारी e mail ID : info@dbinfoweb.com पर भेजें. आपका Article चयनित होने पर आपकी फोटो के साथ यहाँ प्रकाशित किया जायेगा.
बहुत ही अच्छा आर्टिकल है। Very nice …. Thanks for this!! 🙂 🙂
बिल्कुल सच कहा है आपने देश को नहीं पहले अपने आपको बदलना चाहिए। बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति है।