
Learn From Mistakes गलती को सकारात्मक लें सशक्त बनो, उत्साहित रहो, संघर्ष करो।
Learn From Mistakes सशक्त बनो, उत्साहित रहो, संघर्ष करो । Mistake are the Best teacher by which you can learn more without fear. whenever it will happen,its tend to one step ahead u from other….. To overcome from all problems you have to make yourself strong.
चाहे आपसे कोई गलती हुई है या कोई बड़ी परेशानी आपके सामने खड़ी हो अगर आप अपना हौसला न हारे तो छोटे से संघर्ष से और बड़े से उत्साह के साथ के हर परिस्थिति से लडा जा सकता है। सशक्त बनो, उत्साहित रहो, संघर्ष करो ।
भगवान ने आपको इंसान के रूप में इस धरती पर भेजा है । इंसान का मतलब समझते हैं न आप ??? इंसान मतलब अच्छाइयों के साथ बुराइयों का मेल, सुधार के साथ गलतियों का मेल।यहां आपको ये तो समझें में आ गया होगेा कि इंसान में बहुत सारी बुराईयां है और गलतियां होना तो स्वभाविक ही है। लेकिन आप इसे गलती मानकर न बैैठे , इससे एक सीख लीजिये,संकल्प लीजिये कि दोबारा इसे न दोहराएं।
भले ही आपने अपने कठिन समय या उस Situation की आलोचना की हो, उसे कोसा हो, लेकिन सच तो यह है कि
यह सब कुछ हुआ भी तो हमारी ही वजह से ही है। आखिर हम जो फसल आज काट रहे है वो बीज भी तो हमने ही बोया था
अब अगर आपसे गलती हुई भी है तो यह वक्त है अपनी वीरताा,साहस और दृढ़ विचारों का परिचय देने का । नए उत्साह और उम्मीद के साथ आगे बढ़ो। बीती बातों का मनन और चिंतन करने से सिवाय निराशा के कुछ हासिल नहीं होगा।
खुद को अपनी की शक्ति प्रदान कीजिये, आगे बढ़िये, सशक्त बनिये और एक नई चेतना जगाने के लिये हमेशा उत्साहित रहिये। गलतियां और परेशानियां हर किसी की जिंदगी का हिस्सा है । संघर्ष करिये इनसे ,ऐसा करके कहीं न कहीं आप खुद को गौरान्वित महसूस करेंगे। आप महसूस करेंगें कि आपमें हर तरह की कठिनाइयों से लड़ने की ताकत है।
अपनी गलतियों का अफ़सोस आपको हमेशा हताश और उदास रहने पर मजबूर करेगा। तो क्यों रहे हम उदास , ये जिंदगी हमें ख़ुशी से जीने के लिए मिली है है तो भूल जाओ उसे जो बीत गया , और शुरुवात करो एक नए कल की। Learn From Mistakes.
सोचिये अगर हमारी जिंदगी मे गलतियां न हो तो हम एक नये जोश के साथ नई चीज सीख सकते हैं???
क्या हम मजबूत सशक्त बन सकते हैं?????
क्या हम उन गलतियों पर विजय प्राप्त करने के लिये संघर्ष करेंगे????
नहीं ना…..
तो जनाब इसे जिंदगी नहीं कहते।
जब तक किसी सरल रास्ते मे भी उतार चढ़ाव नहीं आता हमें रास्ते पर चलने का भी मजा नहीं आता। तो जिंदगी के इस उतार चढ़ाव का मजा लेने के लिए सशक्त बनो, उत्साहित रहो, संघर्ष करो ।
Sponsored By: MyTechnode.Com: Hacking, Programming, Blogging and Technical Tricks.
निवेदन :- कृपया अपने Comments से बताएं आपको यह Post कैसी लगी.
- यदि आपके पास Hindi में कोई Inspirational Story, Important Article या अन्य जानकारी हो तो आप हमारे साथ शेयर कर सकते हैं. कृपया अपनी फोटो के साथ हमारी e mail ID : info@dbinfoweb.com पर भेजें. आपका Article चयनित होने पर आपकी फोटो के साथ यहाँ प्रकाशित किया जायेगा.
Nice article mam…realy we can learn from our mistakes…
Nice article shipa Ji.
Keep it continue.
Thanks Anjul ji.
A great girl with great thoughts.
Keep it up Shilpa Ji.
Thank u naresh ji.
very nice article
nice artical