![Life of daughter बेटी होना आसान नहीं [why partiality with daughter ?] Life of daughter बेटी होना आसान नहीं [why partiality with daughter ?]](https://dbinfoweb.com/wp-content/uploads/2016/11/Life-of-daughter-1-678x381.jpg)
Life of daughter : why partiality with daughter ? बेटी होना आसान नहीं, please support girls, save girls, beti bachao in hindi
life of daughter:
जिंदगी के इन गुजरे हुए कुछ वर्षों मेें मैने कई ऐसे उतार चढ़ाव देखे जहां खुद के लड़की होने पर कभी तो बहुत गर्व हुआ लेकिन अफसोस का प्रतिशत गर्व के आंकडे को पीछे छोड़ते हुए बहुत उपर पहुंच गया।
बेटी चाहे लाख कोशिशें कर ले घर में बेटा बनकर रहने की , माता पिता की हर वो उम्मीद पूरी करने की जो वो एक बेटे से रखते हैं, लेेकिन बेटी की हर कोशिश की सफलता के बाद भी सबसे पहले माता पिता ही उसे यह अहसास दिलाते हैं कि वो एक बेटी है, लड़की है जिसकी कोई इच्छा मायने नहीं रखती, जिसके सारे सपने पूरे नहीं हो सकते, वो हर जगह लड़को जैसा हक नहीं रख पायेगी, हर जगह उसे Compromise ही करना है। ये सब इसिलिये क्योंकि उसने लड़की बनकर जन्म लिया है।
हम कहते है समाज बदल रहा है, देश बदल रहा है। मै देश की या समाज की तरक्की का अंदाजा तभी लगा पाउंगी जब वहां की बेटियां अपने सपनों को पूरा करने में सक्षम हो जायेगी, जब उन बेटियों के माता पिता उनकी सोच बदल कर बेटियों का समर्थन करेंगें।
क्या आप जानते हैं बेटियां सबसे ज्यादा अपने माता पिता के करीब होती है। कई बार वो अपने फैसले सिर्फ परिवार की खुशी के लिये बदल देती है। लेकिन अब जरूरत है बदलने की, अपनी बेटियों पर अपनी इच्छायें ना थोपें बल्कि उनको हर प्रकार का निर्णय लेने के काबिल बनाये।
अक्सर हम देखते है कि लड़कियां सरकारी नौकरी में है, अच्छे व प्रतिष्ठित पद पर पदस्थ है। आॅफिस के सारे छोटे व बड़े अधिकारी भी अपने काम के निर्णय उन्हीं की राय से लेते हैं लेकिन घर में खुद की शादी का फैसला भी वह स्वयं नहीं ले सकती। और समाज के लोग भी हर छोटी बातेां पर फब्तियां कसना नहीं छोड़ते।
एक अविवाहित लड़की और एक विधवा महिला क्यों समाज में सर उठाकर नहीं जी सकती ??क्या उनके कोई सपने या कोई अधिकार नहीं होते ???क्यो हर बात पर उनको ताने सहना पड़ता है ???
मेरा हर माता पिता से बस यही निवेदन है कि समाज आपकी बेटी की कद्र और सम्मान तब करेगा जब आप उसकी कद्र करेंगें। अपनी बेटी को इतना काबिल बनाओं की उसके हर फैसले पर आपको गर्व हो । हर बेटी सबकी बाते , सबके ताने सुनकर जवाब दे सकती है , वो तो हारती तब है जब उसके माता पिता उसे समझना बंद कर देते है।
माता पिता के लिये अपने सारे बच्चों में से कोई एक बच्चा अधिक प्यारा हो सकता है, लेकिन बेटी के लिये तो उसके माता पिता ही सबसे प्यारे होते है।
तो बेटी की जन्म पर खुशी मनाएं। बेटी आपकी हो या दूसरों की ,उसका सम्मान करें। उसे हमेशा आगे बढ़ने की तथा अच्छें बुरे निर्णय की पहचान कराये। क्योंकि बेटियों देश की शान है उन्हे उनकी ताकत से परिचित कराये फिर देखिये वो कहां कहां अपना स्थान बनाकर देश का सर गर्व से उंचा करेगी। (Life of daughter)
Sponsored By: MyTechnode.Com: Hacking, Programming, Blogging and Technical Tricks
निवेदन :- कृपया अपने Comments से बताएं आपको यह Post कैसी लगी.
- यदि आपके पास Hindi में कोई Inspirational Story, Important Article या अन्य जानकारी हो तो आप हमारे साथ शेयर कर सकते हैं. कृपया अपनी फोटो के साथ हमारी e mail ID : info@dbinfoweb.com पर भेजें. आपका Article चयनित होने पर आपकी फोटो के साथ यहाँ प्रकाशित किया जायेगा.
बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति …. very nice article …. Thanks for sharing this!!
I conceive you have observed some very interesting details, thanks for the post.