
खूबसूरत बालों के लिए आसान उपाय Repair Damage hairs
Every one facing the problem of hair loss…its just easy way to get repair your damage hair.you can also get new hair by this easy tips .खूबसूरत बालों के लिए आसान उपाय .
बालों की खूबसूरती के अलग ही मायने है।अगर आपके पास अच्छे और खूबसूरत बाल है तो हर कोई एक बार तो आपकी तारीफ करेगा ही।लेकिन आज बाल झड़ने और रुसी की समस्या से हर कोई परेशान है। Repair Damage hairs अगर आप भी परेशां है अपने बालों से लेकिन बनाना चाहते है उनको घाना लंबा और खूबसूरत तो जानिये क्या है वो आसान टिप्स –
बाल झड़ने की समस्या से छुटकारा Repair Damage hairs –
• नीम का पेस्ट सिर में कुछ देर लगाए रखें। फिर बाल धो लें। बाल झड़ना बंद हो जाएगा।
• चाय पत्ती के उबले पानी से बाल धोएं। बाल कम गिरेंगे।
• बेसन मिला दूध या दही के घोल से बालों को धोएं। फायदा होगा।
• दस मिनट का कच्चे पपीता का पेस्ट सिर में लगाएं। बाल नहीं झड़ेंगे और डेंड्रफ (रूसी) भी नहीं होगी।
प्याज़, ओलिव आयल और नारियल आयल का पैक –
तीन या 4 प्याज़ को पीसकर उसका रस निकल ले , उसमे एक चम्मच ओलिव आयल और 1 चम्मच नारियल आयल मिलाकर पैक तैयार करे।इसे सिर्फ बालों में लगाये। 2 घंटे बाद शैम्पू से धो ले। आपके बालों का रूखापन दूर होकर एक नयी चमक आ जाएगी।
बालों को फिर से उगने में मदद करेगा प्याज़ का रस और शहद का पैक-
एक चौथाई कप प्याज़ के रस में 2 चम्मच शहद मिलाकर सर की अच्छे से मालिश करे। 2 घंटे बाद अच्छे शैम्पू से बालो को धो ले।हफ्ते में 3 बार ऐसा करने से अच्छे परिणाम मिलेंगे।
बालों को स्वस्थ बनाने के लिए प्याज़ का रस–
बालों को झड़ने से रोकने के लिए तथा रुसी ख़त्म करने का सबसे अच्छा तरीका है की कुछ प्याज़ का रस निकल ले और उससे सर में धीरे धीरे मसाज करें और आधे घंटे बाद अच्छे शैम्पू से बालों को धोये।
कुछ घरेलू उपचार आजमा कर सफेद बालों को भी काला किया जा सकता है (Repair Damage hairs) :-
• कुछ दिनों तक, नहाने से पहले रोजाना सिर में प्याज का पेस्ट लगाएं। बाल सफेद से काले होने लगेंगे।
• नीबू के रस में आंवला पाउडर मिलाकर सिर पर लगाने से सफेद बाल काले हो जाते हैं।
• तिल खाएं। इसका तेल भी बालों को काला करने में कारगर है।
• आधा कप दही में चुटकी भर काली मिर्च और चम्मच भर नींबू रस मिलाकर बालों में लगाए। 15 मिनट बाद बाल धो लें। बाल सफेद से काले होने लगेंगे।
• प्रतिदिन घी से सिर की मालिश करके भी बालों के सफेद होने की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है।
Sponsored By: MyTechnode.Com: Hacking, Programming, Blogging and Technical Tricks
निवेदन :- कृपया अपने Comments से बताएं आपको यह Post कैसी लगी.
- यदि आपके पास Hindi में कोई Inspirational Story, Important Article या अन्य जानकारी हो तो आप हमारे साथ शेयर कर सकते हैं. कृपया अपनी फोटो के साथ हमारी e mail ID : info@dbinfoweb.com पर भेजें. आपका Article चयनित होने पर आपकी फोटो के साथ यहाँ प्रकाशित किया जायेगा.
Thanks shilpa Ji.
This is nice information.
Hey Shilpa,
U r article is superb very use for us…
I r doing great job keep it up..
All the best for you future…
Thanks praveen for your motivational comment….. 🙂
बहुत ही बढ़िया आर्टिकल है … Thanks for this article!! 🙂 🙂